जैसा की बीते दिनों मंडियों से खबरें जुटा कर धनिया मे मंदी की बात कही जिसके बाद बाज़ार ने उपर से करीब 700 रुपए व पिछले 2 दिनों मे 300 से 400 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है।
वर्तमान मे लगातार धनिया बाज़ार मे अच्छी ख़ासी गिरावट आने के बाद निचले भावों पर मौसम मे बदलाव देखने को मिल रहा है, कहीं बारिशें कहीं ओलावर्ष्टि के समाचार मिल रहे हैं, जानकारों का मानना है इससे कहीं न कहीं फसलों मे कुछ नुकसान ही देखने को मिल रहा है, अगर यही मौसम कुछ दिन जारी रह जाता है तो बाज़ारों मे एक बार निचले स्तरों से सुधार देखने को मिल सकता हैं।